रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] लोहा, विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के दौरान विद्यालयों के निरीक्षण की कड़ी में आज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लोहा का डीईओ माध्यमिक और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द सिंह राठौड़ ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें समस्त स्टाफ और प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीईओ ने बताया कि ये बच्चे अन्नदाता है और शिक्षक भाग्य विधाता और राष्ट्र निर्माता है इसलिए हमें अपने पर गर्व करते हुए विद्यालय में परिवर्तन की भावना के साथ नवाचार करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। इस अवसर विद्यालय में व्याख्याता पेमाराम कस्वां का 60वां जन्मदिन मनाया गया। डीईओ चूरू ने केक कटवाकर शतायु होने और विद्यालय से जुड़े रहने की शुभकामनाएं प्रेषित। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अयूब खान सहित सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।