चिकित्साताजा खबरसीकर

जिला चिकित्सालय में हुई पाइलोनिडल साइनस की सफल प्लास्टिक सर्जरी

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] जिला चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ मे डॉ. सुनिल सर्राफ कनिष्ठ विशेषज्ञ सर्जरी की अगुवाई मे पाइलोनिडल साइनस की सफल सर्जरी संपन्न हुई। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अटल भास्कर ने बताया की 24 वर्षीय पुरुष राहुल (बदला हुआ नाम) निवासी सीकर पिछले करीब 5 माह से पाइलोंनिडल साइनस से परेशान था। परिजनो द्वारा जिला चिकित्सालय में सर्जरी ओपीडी में मरीज को दिखाया । सर्जन डॉ. सुनील सर्राफ द्वारा जांच कर मरीज को ऑपरेशन की सलाह दी गई । अमूमन ऐसे सर्जरी में चीरा लगाकर मरीज की 2-3 महीने तक पट्टी करवानी पड़ती है । परंतु इस केस में मरीज के घाव को पास से चमड़ी से ढककर टांके लगाकर बंद कर दिया गया जिससे मरीज को 1 सप्ताह में राहत मिल गई। मरीज का आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। पिछले करीब 1 वर्ष में जिला चिकित्सालय में 500 से अधिक ऑपरेशन सर्जरी एवं गायनिक विभाग द्वारा किए गए है । पीएमओ डॉ भास्कर ने बताया कि वर्तमान में सिजेरियन, एब्डोमिनल हिस्ट्रेक्टमी, वैजाइनल हिस्ट्रेक्टमी, बच्चेदानी एवं अंडेदानी की गांठों के ऑपरेशन, हर्नियोप्लास्टी, एपेंडिक्स , पाईलस, पथरी के ऑपरेशन, प्रोस्टेट एवं जनरल सर्जरी के अनेकों ऑपरेशन नियमित रूप से किए जा रहे है । सर्जरी टीम में डॉ. सुनिल सर्राफ कनिष्ठ विशेषज्ञ सर्जरी के साथ निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ सत्यपाल ढाका, डॉ. झाबरमल जाट , ओटी इंचार्ज मनोज कुमार, नर्सिंग अधिकारी इमरता देवी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button