झुंझुनू, भारत के गृह मंत्री के द्वारा बाबा साहब डा. बी.आर. अम्बेडकर पर राज्य सभा में टिप्पणी के विरुद्ध डा. अम्बेडकर मेमोरियल वैलफेयर सोसायटी शाखा झुंझुनूं के पदाधिकारियों द्वारा जिला कलेक्टर, झुंझुनूं को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन देने वालो में महावीर प्रसाद सानेल, आर एन. जिनोलिया, एडवोकेट धर्मपाल, बंशीवाल, बशीधर भिमसरिया, डॉ. एसआर बारूपाल, रामस्वरूप सिंह एडवोकेट सरोज बंशीवाल थे। सभी सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुये गृहमंत्री से माफी मांगने की बात कहीं। इसके अलावा यह विचार भी व्यक्त किये कि यदि भाजपा में थोड़ी बहुत भी नैतिकता बची है तो तुरंत स्तीफा मांग लेना चाहिये।