साईबर ठगी के फरार आरोपी को झुंझुनू पुलिस ने किया गिरफ्तार
झुंझुनू, राजस्थान राज्य से बाहर के लोगों को आधार कार्ड़ बनाने की फ्रेंचाईजी देने का झांसा देकर ऑनलाईन साईबर ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में झुंझुनू जिले की बुहाना पुलिस को सफलता हासिल हुई है। जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि राजस्थान राज्य से बाहर के व्यक्तियों के साथ हुई ऑनलाईन ठगी के संबंध में साईबर पोर्टल पर प्राप्त परिवादों की जांच के दौरान परिवाद पर अंकित संदीग्ध मोबाईल नंबरो की जांच की गई तो मोबाईल नंबर धारक ग्राम भिर्र में रहना पाया जाने पर तत्कालीन सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह भड़िया पुलिस थाना बुहाना द्वारा साईबर ठग सुनिल कुमार ऊर्फ छोटू को दस्तयाब कर गिरफ्तार करते हुये आईटी एक्ट में अभियोग पुलिस थाना बुहाना पर पंजीबद्ध करवाया गया था। जिसके अनुसंधान के दौरान 0 से 5 साल तक बच्चों का अधार कार्ड़ बनने की फ्रेंचाईजी दिलवानें का झांसा देकर अन्य राज्यों के व्यक्तियों से संगठित रूप से ठगी करने वाले शातिर अन्य अपराधी का खुलासा हुआ जिसकी प्रकरण में अब तक तलाश जारी थी। पूर्व में आरोपी सुनिल उर्फ छोटू निवासी भिर्र को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अनुसंधान के दौरान आरोपी की तलाश हेतु थाना बुहाना से दयाराम चौधरी थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर तलाश शुरू की गई गठित टीम द्वारा आरोपी की तलाश के भरसक प्रयास किये जाकर मुखबीर तथा तकनिकी सहयोग से वांछित अपराधी सोनू कुमार ऊर्फ सोनू शर्मा पुत्र देवकरण जाति ब्राहमण निवासी ठीमाऊ बड़ी थाना हमीरवास जिला चुरू हाल आबाद जयपुर को दस्तयाब किया जाकर प्रकरण में गिरफ्तार कर अनुसंधान बाद आज न्यायालय में पेश किया गया जहा से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया । शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू