रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भारतीय मजदूर संघ से सम्बंधित चुरू जिला ऑटो चालक संघ चूरू की रतनगढ़ इकाई की बेठक मनोज कुमार उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई जिसमें भारतीय मजदूर संघ चूरू के जिलामंत्री राकेश जांगिड़ ने गत वर्षों की कार्यवाही का आकलन कर ऑटो चालको की विभिन्न समस्या सुनी। वही सह सम्भाग प्रभारी व जिला प्रभारी संजय कुमार गनोलिया ने कहा कि हम हमारे मजदूरों का शोषण नही होने देंगे क्योंकि भारतीय मजदूर संघ का श्रमिक राष्ट्रहित को सर्वोपरि मान कर कार्य करता है बेठक में एक ज्ञापन तैयार किया गया जिसमें रतनगढ़ के रेलवे स्टेशन बस स्टैंड रामचंद्र पार्क घण्टा घर वेस्ट रतनगढ़ हॉस्पिटल पॉवर हाउस रोड़ चुंगी चॉक पीपल गटा धानुका कुआ संगम चौराहा गढ़ चौराहा आदि विभिन्न स्थानों के लिये स्थाई स्टैंड के लिये जगह ओर वर्तमान में महंगाई को ध्यान में रखते हुय किराया 15 ₹ से 20 ₹ करने आदि कई प्रकार की मांगों को लेकर ज्ञापन तैयार किया गया बैठक में महेश शर्मा संजय शर्मा अमर चंद स्वामी विष्णु स्वामी तहसील सयोजक रामस्वरूप भार्गव विनोद मौषम सीताराम खेमकरन आरिफ सुनील रोहिताश विकास आशिफ पवन नानूराम नरेंद्र सिंह असलम रमेश वाल्मीकि आदि अनेक कार्यक्रता उपस्थित रहे ।