सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प में 65 युवाओं का हुआ चयन
सीकर, जिला रोजगार कार्यालय सीकर एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत भर्ती शिविर चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इन्डिया लिमिटेड के द्वारा सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं आधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया कार्यक्रम जिला रोजगार कार्यालय रिको औद्योगिक क्षेत्र सीकर में बुधवार को तहसील नीमकाथाना व पाटन के 145 अभ्यर्थियों ने भाग लिया नीमच से आये वरिष्ठ भर्ती आधिकारी महीपाल सिहं ने मापदंड के आधार पर 65 युवाओं का चयन किया गया।
उन्होंने बताया कि श्रीमाधोपुर और अजीतगढ़ की 26 दिसम्बर, दांतारामगढ़ व पलसाना की 27 दिसम्बर,खण्डेला व धोद की 28 दिसम्बर,सीकर की 29 दिसम्बर तथा वंचित रहे सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों सहित सीकर की चयन प्रक्रिया 30 दिसम्बर 2024 को जिला रोजगार कार्यालय, रीको औद्योगिक क्षेत्र सीकर में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक की जायेगी।