पंकज ने प्रथम प्रयास में ही की सीए की परीक्षा पास
उदयपुरवाटी, बागोरा ग्राम पंचायत के गांव गिरावड़ी निवासी पंकज अग्रवाल पुत्र दुर्गा प्रसाद अग्रवाल हाल निवासी उदयपुरवाटी ने चार्टेड अकाउंटेंट बनकर परिवार व समाज का नाम रोशन किया है। पंकज बच्चों को ट्यूशन करवा कर तथा लगन, मेहनत और दृढ़ संकल्प ने यह शानदार उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों व गुरूजनों दिया है। पंकज के पिता दुर्गा प्रसाद किरणा की दुकान चलाते हैं। माता ग्रहणी है। पंकज की उपलब्धि पर पारिवारिक सदस्यों व शुभचिंतकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है।