ताजा खबरसीकर

105 वर्षीय पड़दादा शिवकुमार चिरानियां के सपने को विज्ञात ने सीए बनकर किया साकार

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] शेखावाटी के प्रतिष्ठित चिरानियां परिवार व सीकर के जाने-माने व्यवसायिक घराने के होनहार व प्रतिभाशाली विज्ञात चिरानियां ने देश की प्रतिष्ठित चार्टेड एकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर 105 वर्षीय पडदादा शिवकुमार चिरानियां के सपने को साकार करते हुए परिवार, समाज व शहर का नाम रोशन किया है।

सीए बने विज्ञात ने अपनी सफलता का श्रेय पड़दादाजी शिवकुमार चिरानिया, दादाजी संतोष कुमार, माता श्रीमती किरण पिता अमित चिराणिया,चाचा चिरंजीलाल, रामलखन सहित परिजनों व गुरूजनों को दिया है । विज्ञात के सीए बनने पर उनके परिवारजनों व शुभचिंतकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button