झुंझुनूताजा खबरराजनीति

झुंझुनू में वामपंथियों ने फूका गृह मंत्री का पुतला

झुंझुनू, आज वामपंथी पार्टियों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर जिला कलेक्ट्रेट के सामने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले), भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई), स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, भारत की जनवादी नौजवान सभा , अखिल भारतीय किसान सभा , अखिल भारतीय किसान महासभा, दलित शोषण मुक्ति मंच, भगतसिंह विचार मंच समेत तमाम जनवादी और वामपंथी संगठनों ने सयुंक्त रूप से देश के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाया । सभी ने एक सुर में देश के प्रधानमंत्री को चेताया कि अमित शाह को बर्खास्त करो अन्यथा मजबूर होकर हमे सड़को पर उतरना पड़ेगा । सभी जनवादी संगठनों और वामपंथी राजनीतिक पार्टियों ने 03 जनवरी को अम्बेडकर भवन में होने वाली सभा को समर्थन दिया और भारी तादाद में शामिल होकर इस संविधान विरोधी मनुवादी व्यवस्था के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आह्वान किया ।

व्योबृद्ध वामपंथी नेता भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी ) के केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड फूलचंद ढेवा ने सरकार को चेतावनी दी कि पिछले दरवाजे से संविधान की जगह मनुस्मृति लागू करने का प्रयास बंद करे अन्यथा सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे । सीपीआईएम के प्रदेश सचिव मंडल सदस्य कामरेड फूलचंद बर्बर ने सरकार की सांप्रदायिक एजेंडे की आलोचना करते हुए कहा की ये लोग अंग्रेजों के बाँटो और काटो की रणनीति पर काम कर रही है जिसके तहत समाज को बाटकर , हमारी गंगा जमनी तहज़ीब को ख़त्म कर रही है ।

सीपीआईएम जिला सचिव कामरेड राजेश बिजारणिया ने कहाँ की गोडसे की विचारधारा के लोग आज देश के लिए ख़तरा बन गयें है इनका समय रहते उपचार जरूरी है । इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव एवं भाकपा माले जिला सचिव कामरेड रामचंद कुल्हरि, अखिल भारतीय किसान सभा जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल महला , महासचिव मदन सिंह यादव, सुमेर बुडानिया, किसान महासभा जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास,कामरेड रोतास काजला, कामरेड अमर सिंह चाहर,कामरेड मनफूल सिंह,अरविंद गढ़वाल , विजेंद्र कुल्हरि, जगदीश, सुबेदार बजरंग लाल, देवकीनंदन बसेरा, नथु खरबास,नौजवान सभा के सुरेंद्र लांबा , दीपक रणवा , साहिल ख़ान , सुरेश पूनिया, अरविंद रेपसवाल शाहिद चैनपुरा , सुमित बलौदा, योगेश कटारिया, कृष्ण सैनी,दलित शोषण मुक्ति मंच के महिपाल पूनिया , एसएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर , जिला अध्यक्ष अनीश धायल , जिला महासचिव आशीष पचार, छात्रा कमेटी की जिला सयोंजक प्रिया चौधरी, एनएमटी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष हेमलता शर्मा , सयुंक्त सचिव सीता खत्री , मोरारका महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा , छात्रसंघ महासचिव साहिल कुरैशी , सयुंक्त सचिव निकिता शर्मा , कॉलेज कमेटी अध्यक्ष अमित शेखावत , महासचिव आकाश धनकर , विकास जैदिया , राजेश आलरिया , अभिषेक बडजात्या , भगत सिंह विचार मंच के एडवोकेट बजरंग लाल सहित सेंकड़ों वामपंथी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button