ताजा खबरसीकर

बारिश में भी सैकड़ों लोगों ने दी जवान दिनेश को अंतिम विदाई

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] गुजरात के पोरबंदर में तैनात तुली का चारणवास के जवान दिनेश बुरड़क पुत्र देवीलाल (28) का शनिवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम विदाई से पहले दांता से दिनेश बुरड़क के पैतृक गांव तुली का चारणवास तक 8 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई इस दौरान देश भक्ति नारों से दांता कस्बा गूंज उठा। दिनेश बुरड़क की पार्थिव देह शनिवार को घर पहुंची तो उनकी पत्नी व परिजन उससे लिपटकर रोने लगे। जयपुर से आये जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान जवान की पार्थिव देह पर सैनिक कल्याण बोर्ड सीकर के वॉरंट ऑफिसर हेमसिंह सीकर सांसद अमराराम, दांतारामगढ़ विधायक विरेन्द्र सिंह, खंडेला के पूर्व विधायक बंशीधर बाजिया,धोद के पूर्व विधायक पेमाराम, भाजपा नेता गजानंद कुमावत,दांतारामगढ़ उपखण्ड अधिकारी मोनिका सामोर सहित अनेक स्थानीय नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने पुष्प चक्र अर्पित किये।जवान के भाई ने राकेश ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान बारिश में भी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने जवान दिनेश बुरड़क को अंतिम विदाई दी। बुरड़क 13 फरवरी 2015 में भारतीय नेवी की आईएनएस सरदार पटेल युनिट में भर्ती हुआ था। बुरड़क की शादी 9 फरवरी 2022 को कोटड़ी धायलान की‌ प्रियंका घायल के साथ हुई थी। बुरड़क के एक बेटी धुर्वी एक साल की लड़की है । पिछले साल ड्यूटी के दौरान बुरड़क का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने से उन्हें दिल्ली के आर आर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया । ईलाज के दौरान 10 जनवरी शुक्रवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली। शुक्रवार को दिल्ली में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया था ।

Related Articles

Back to top button