झुंझुनूताजा खबर

मेघवाल समाज संघ (रजि०) शाखा झुंझुनू द्वारा किया गया 134 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर मेघवाल समाज संघ (रजि0) द्वारा समाज हित में कार्य करने वाले समाज की महान विभूतियों का अंबेडकर भवन झुन्झुनू में सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें समाज के 134 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। जिनका सम्मान मेघवाल समाज के विकास में उनके द्वारा किए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश कुमार आबूसरिया आई एफ एस, अध्यक्षता प्रोफेसर ओंकार मल , विशिष्ट अतिथि विधायक पितराम सिंह काला , एडीएम झुन्झुनू अजय कुमार आर्य , डिप्टी सीएचएमओ भंवर लाल सर्वा रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश आबूसरिया ने कहा की वरिष्ठ नागरिकों का समाज के विकास में अतुलनीय योगदान है, जिसकी वजह से मेघवाल समाज ने इतनी तरक्की की है। अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर ओंकार मल ने कहा कि हमारे बुजुर्गों के आशीर्वाद और अथक प्रयास से ही हम आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मेघवाल समाज संघ पवन आलड़िया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहां कि समाज के वरिष्ठ नागरिकों के समाज के लिए किए गए अथक प्रयासों और दूरदर्शी सोच के कारण ही आज शिक्षा , राजनीति, चिकित्सा, समाज के हर क्षेत्र में मेघवाल समाज ने झुंझुनू जिले में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। कार्यक्रम का संचालन संगठन महासचिव डॉ.विकास काला ने किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पवन आलड़िया,संयोजक बलबीर काला,कोषाध्यक्ष डॉ. अशोक गर्वा, महासचिव अजय काला, महासचिव मुकेश महरिया, मनोज चंदानी,अनिल बाड़ेटीया,एड.सीताराम सेवदा ,दिनेश बड़ताज्य उपस्थित रहे।
इनका किया गया वरिष्ठ नागरिक सम्मान, राजेश दहिया भाजपा जिला महामंत्री,हनुमान प्रसाद हिरवा सेवानिवृत आईएएस , मूलचंद आर्य सेवानिवृत आईएएस, रवि प्रकाश महरडा महानिदेशक, न्याय मूर्ति प्रताप सिंह गुरावा, पी आ र जेवरिया, कन्हैया लाल बेरवा कुलाधिपति, प्रेमचंद बेरवाल, महावीर प्रसाद वर्मा, रामकुमार वर्मा, इंजीनियर मालीराम, माणकचंद प्रधान, गिरधारी लाल कटारिया, मांगीलाल मंगल, मुकुंद राम मडार, डॉ. वंशीधर वर्मा, सेवानिवृत्त प्रोफेसर जय लाल सिंह, रामेश्वर लाल कल्याण, बलबीर सिंह काला, महावीर प्रसाद सानेल, ओम प्रकाश आलडिया,राकेश रंगा , ईओ,राकेश देवठिया मदन लाल तूनवाल, हरफूल सिंह कांटीवाल, शारदा देवठिया मंडावा प्रधान, पिलानी प्रधान बिरमादेवी, बिमला देवी पूर्व प्रधान , बी एल बौद्ध , सही राम तुनदवाल , बनेश्वरी आर्य, इंद्राज सिंह मेघवाल ,अनूप कटारिया, डॉ सीताराम गोठवाल, बनवारी लाल पहाड़सरिया, डॉ. धर्मपाल सिंह , रामकुमार सर्वा ,सुखदेव सिंह सरोवा ,रामानंद आर्य, मनीराम देव रोड, बद्री प्रसाद गोरा, राजेश दहिया, ख्यालीराम टोडी, भागीरथ मल नेमीवाल, मंगेश सिंह सुनिया, इंजी. रूघाराम बेसरवाल, कैप्टन शंकर लाल महारानियां , प्रभु सिंह सिरोहा, कमांडेंट हरदयाल सिंह, शंकर लाल जिनागल, मनोहर लाल बगड़ , जगदीश प्रसाद जिनागल, श्री राम तुनदवाल, किशन लाल महरिया, लक्ष्मण सिंह प्रेमी, प्रभु सिंह सिरोहा, सुभाष चंद्र सेवदा ,सुभाष चंद्र गोठवाल, अमीलाल गोठवाल, डॉ मोहनलाल मोखरिया ,डिप्टी कमांडर सुरेंद्र कुमार काला , विराम सिंह गुरावा, बनवारी लाल मेहरड़ा , कैप्टन लीलाधर चौहान, रामेश्वर लाल वर्मा, रामप्रताप पुलकित, महेश दान गौरा, मोहनलाल घुंघर वाल, ओमप्रकाश आलड़िया ,बजरंग आलड़िया , प्रहलाद राम निर्मल,रामनिवास भूरिया,मदनलाल दूधवाल, जगमाल सिंह टंडन, संपतराम बारूपाल योग गुरु ,हनुमान प्रसाद सानेल, मरणोपरांत नागरिक सम्मान महादेव प्रसाद बंका पूर्व एमएलए,शिवनारायण छाछीया पूर्व एमएलए, सुभाष आर्य पूर्व एमएलए, सूरजमल पूर्व एमएलए , सुंदरलाल काका पूर्व एमएलए बी एल मेहरड़ा शिक्षाविद, बी. एल. चिरानिया,रामनिवास भूरिया ,मीडिया क्षेत्र में एडवोकेट हरेश पंवार भीम प्रज्ञा,शीशराम सिरोलिया, जेपी महारानियां , शक्ति सिंह मोई । और बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button