झुंझुनूताजा खबर

भापर को नई ग्राम पंचायत बनाने को लेकर ग्रामवासियों की हुई बैठक

सूरजगढ़, पंचायत समिति क्षेत्र सूरजगढ़ की ग्राम पंचायत काजड़ा के राजस्व ग्राम भापर को नवीन ग्राम पंचायत बनाने की कवायद शुरू हो गई है। मकर संक्रांति के दिन भापर, कुम्हारों का बास, भोजाराम की ढाणी, नाथजी का कुआं व कालीरावणों की ढाणी को मिलाकर भापर को नवीन ग्राम पंचायत बनाने को लेकर ग्रामवासियों की बैठक हुई। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि बैठक में मौजूद सभी लोगों ने सर्व सहमति से भापर को नई ग्राम पंचायत बनाने का प्रस्ताव पारित किया। इस मौके पर वर्तमान पंचायत प्रतिनिधि मनजीत सिंह तंवर भी मौजूद रहे। वर्तमान सरपंच मंजु तंवर ने भी भापर को नई पंचायत बनाने में ग्राम पंचायत की ओर से सहमति प्रस्ताव पारित किया है। बैठक में भापर को नई ग्राम पंचायत बनाने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और अनुभवी लोगों और युवाओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में भापर को नवीन पंचायत बनाने को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई। हाल ही में राजस्थान सरकार ने ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों तथा जिला परिषदों के पुनर्गठन के निर्देश जारी किये हैं। पंचायती राज विभाग ने आबादी के अनुसार नवीन पंचायतों के पुनर्गठन का आदेश दिया है, इसी क्रम में आज की बैठक में राजस्व ग्राम भापर को नवीन पंचायत बनाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में भगवानाराम सैन, हवासिंह बुडानिया, हरि सिंह मेघवाल, राजेंद्र महला, मगनाराम सैन, धर्मपाल गांधी, मनजीत सिंह तंवर, नवीन बुडानिया, प्रेमशंकर मेघवाल, कैलाश पारीक, दरिया सिंह डीके, विजय बुडानिया, जयपाल कुमावत सुनील राजोरिया, दिनेश खाटीवाल, उम्मेद सिंह बुडानिया, महेश धींवा, ईश्वर सिंह धींवा, मनजीत बुडानिया सूर्यकांत सैन, चिरंजीलाल कुमावत, हरिराम कुमावत, सुदेश बुडानिया,अजय बुडानिया, दरिया सिंह बुडानिया, महेंद्र बुडानिया, राधेश्याम कुमावत श्रीराम कालीरावणा, रामसिंह सूबेदार, यादराम खाटीवाल, सुरेश बुडानिया, मनोज सैन, महेंद्र खाटीवाल, प्रमोद बुडानिया, हेमंत सैनी, रामसिंह बुडानिया, ओमप्रकाश कुमावत, सुमेर खाटीवाल, उम्मेद होशियार सिंह, कृष्ण कुमार, अजय मनीठिया, जगदीश सैन, उम्मेद कुमावत, सुभाष मेघवाल, उमेद मेघवाल, योगेंद्र बुडानिया, मनीष जांगिड़, रघुवीर सिंह लोवाड़िया, बसंतलाल मेघवाल, कर्मपाल बुडानिया, संतकुमार कुमावत, चंद्रभान, हीरालाल बुडानिया, मुकेश, चौथमल, चिरंजीलाल मेघवाल, धर्मेंद्र बुडानिया, राकेश गुरावड़िया, बीएल जलिन्द्रा, सुनील बुडानिया, ओमप्रकाश भड़िया, रोहतास बुडानिया, सुरेंद्र बुडानिया, विद्याधर बुडानिया, नौरंगलाल कुमावत, महिपाल कुमावत, जगवीर बुडानिया, तिलोकचंद कुमावत, हेतराम कुमावत, विकास बुडानिया, महेंद्र सिंह कुमावत, राजेश जांगिड़, धर्मपाल नायक, मांगेराम कुमावत आदि अन्य सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button