ताजा खबरसीकर

सीकर संभाग व नीमकाथाना जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर NSUI का विरोध प्रर्दशन

मुख्यमंत्री का जलाया पुतला

फतेहपुर, सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला यथावत रखने की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर को एनएसयूआई द्वारा प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। सीकर NSUI जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा व NSUI प्रदेश संयुक्त सचिव मुकेश पचार ने बताया कि राजस्थान की भाजपा भजनलाल सरकार ने हाल ही में जन विरोधी निर्णय लेते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा जनहित एवं जनता की सुविधा को देखते हुए बनाए गए सीकर संभाग एवं नीमकाथाना जिला को निरस्त कर दिया, इसके विरोध में NSUI के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा आज कस्बे के बावड़ी गेट बस स्टैंड से क्षत्रिया बस स्टैंड होते हुए उपखंड कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली गई। उपखंड कार्यालय पहुंचने के बाद से कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर नारेबाजी भी की गई जिसके बाद कार्यकर्ताओं द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया। इस दौरान आसीफ जलालसर,मुबारीक रोलसाबर मुकिम अंसारी,अजय सैन अमित चौधरी, अंकित उदनसर, अंकित बागड़ोदा,अनुप चौधरी,असरार खान,समीर,मोशीन खान,मिलन फगेडिया , रोहित, हेमन्त,अन्य सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button