ताजा खबरनीमकाथाना

थाना अधिकारी राजेश बुडानिया का तबादला होने पर किया सम्मान

उदयपुरवाटी, कस्बे के पुलिस थाने में थाना अधिकारी राजेश बुडानिया का कार्यकाल सराहनीय होने पर सम्मान समारोह रखा गया। जानकारी के अनुसार थाना अधिकारी राजेश बुडानिया का तबादला रानोली थानाधिकारी के पद पर हुआ है। साथ ही स्वयं की प्रार्थना पर कांस्टेबल सुरेश कुमार का तबादला पुलिस थाना खंडेला एवं कांस्टेबल रोशनी का तबादला सीकर होने पर इन तीनों का ही क्षेत्र में सराहनीय योगदान व कार्यकाल सराहनीय रहने पर विदाई समारोह के दौरान कस्बे के गणमान्य लोगों एवं पुलिस स्टाफ द्वारा पुष्पमाला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया। थानाधिकारी राजेश बुडानिया को पुलिस स्टाफ द्वारा घोड़ी पर बिठाकर विदाई दी। थानाधिकारी राजेश बुडानिया ने कहा कि पुलिस का मुख्य ध्येय आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय होना चाहिए। आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना पुलिस का मुख्य उद्देश्य है। थानाधिकारी राजेश बुडानिया, कांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल रोशनी ने विदाई समारोह में सम्मान करने पर सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान एएसआई विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल दयाराम, हेड कांस्टेबल रतनलाल, कांस्टेबल रोहिताश, राजेंद्र कुमार, विक्रम, भूपेंद्र, गुलशन, सुनील कुमार, सवाई सिंह, नीरज, पार्षद राजेंद्र मारवाल, पार्षद अब्दुल अज़ीज़ कच्छावा, अकरम मुगल, मोतीलाल, विक्रम असवल, गोवर्धन, सुभाष ओलखा सहित पूर्व तथा वर्तमान जनप्रतिनिधि व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button