खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

प्रिंस इंटरनेशनल के सचिन को राष्ट्रीय स्तर पर मिला स्वर्ण पदक व हंसराज को रजत

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के दो छात्रों सचिन गरवाल ने एथलीट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया व हंसराज घायल ने तश्तरी फेंक में रजत पदक जीता। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के 19 वर्षीय वर्ग में सचिन गरवाल ने 5 की. मी. पैदल चाल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं हंसराज घायल ने इसी वर्ग में तश्तरी फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 8 जनवरी के बीच राँची में आयोजित हुआ। इस मौके पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर ने विजेता खिलाड़ियों व उसके परिवार को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेन्द्र सैनी व सभी स्टाफ सदस्यों ने भी उक्त छात्रों को शुभकामनाएँ दीं।

Related Articles

Back to top button