ताजा खबरसीकर

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति  की बैठक आयोजित

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति एवं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन की जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र  के विकास कार्यों एवं राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में किए एमओयू की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्टर शर्मा ने औद्योगिक क्षेत्र सीकर में बरसाती पानी की निकासी के  विकास कार्यों को एक महीने के भीतर पूर्ण करने,  जिले के नवीन औद्योगिक क्षेत्र महावा-भराला एवं गणेश्वर में विकास कार्यों को तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए, उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र नीमकाथाना में पीने के पानी की सुचारू रूप से आपूर्ति करने, औद्योगिक क्षेत्र रामगढ़ शेखावाटी में वॉल टू वॉल ब्लॉक लगाने, औद्योगिक क्षेत्र सीकर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक विकास सिहाग, एआरएम निधि चौधरी, धर्मेंद्र दाधीच सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button