ताजा खबरनीमकाथाना

राजस्व ग्राम कृष्णनगर को पंचायत बनाने की मांग

ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत छापोली की राजस्व ग्राम कृष्ण नगर को ग्राम पंचायत बनाने की ग्रामीणों ने एसडीएम से मांग की है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत छापोली की 2011 की जनगणना के अनुसार 11274 जनसंख्या है। वर्तमान में लगभग 17000 की आबादी है। छापोली बड़ी पंचायत होने के बावजूद भी अब तक अलग पंचायत नहीं बनाई गई है। कृष्ण नगर छापोली का राजस्व गांव है। जिसकी अनुमानित जनसंख्या 2011 की जनगणना के आधार पर 2865 दर्शायी गई है। परंतु 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्व ग्राम कृष्ण नगर की जनसंख्या 3400 से ज्यादा है। क्योंकि 2011 में राजस्व ग्राम कृष्ण नगर ग्राम पंचायत छापोली में ही शामिल था। वर्तमान में राजस्व ग्राम कृष्ण नगर की जनसंख्या अनुमानित 4500 से अधिक है। राजस्व ग्राम कृष्ण नगर में मीणा, वाल्मीकि, मेघवाल, खटीक, कीर, जांगिड़, कुमावत, राव, राजपूत, अग्रवाल, ब्राह्मण, जाट, गुर्जर, माली, यादव, बंजारा सहित सर्व समाज के लोग निवास करते हैं। राजस्व ग्राम कृष्ण नगर में पटवार भवन, गिरदावर भवन, कृषि पर्यवेक्षक भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय, तीन राजकीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र व गौशाला है। क्षेत्र में क्रेशर भी संचालित है, जिसमें लगभग 200 हैकटेयर में माईनिंग क्षेत्र है। ग्रामीणों का कहना है कि कृष्ण नगर राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अलग ग्राम पंचायत बनाने के सभी मापदंड पूरा कर रहा हैं। जिसको अलग से ग्राम पंचायत बनाया जाए। ज्ञापन के दौरान चुन्नीलाल गुर्जर, रामनरेश, गोपाल राम, बाबूलाल यादव, राकेश कुमार, शीशराम, छोटू राम, प्रकाश चंद, सांवरमल मीणा, मामराज यादव, रोहिताश आदि के हस्ताक्षर हैं।

Related Articles

Back to top button