झुंझुनूताजा खबर

ज्योति विद्यापीठ में बसंत पंचमी महोत्सव मनाया

बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कूल बगड़,में आज बसंत पंचमी महोत्सव पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। संस्था के प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने बताया कि डॉ राजेश शर्मा सेवानिवृत CMHO आयुर्वेद के मुख्य आतिथ्य में मां सरस्वती देवी के आगे प्रधानाचार्या किरण देवी, कॉर्डिनेटर बद्रीविशाल जांगिड़ के द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने कविता,नृत्य,और गायन के द्वारा कार्यक्रम में समा बांध दिया। बसंत पंचमी ऋतु आगमन के इस शुभ अवसर पर सत्र 2024- 25 में जिन बच्चों ने अशैक्षणिक गतिविधिया जैसे- विज्ञान प्रदर्शनी, हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता, इंग्लिश स्टोरी टेलिंग, इंग्लिश पोएट्री, इंग्लिश हैंड राइटिंग, चित्रकला, स्पोकन इंग्लिश, हिंदी हैंड राइटिंग, इंग्लिश स्पीच, पोस्टर एंड कार्ड मेकिंग, हिंदी डिबेट, राखी मेकिंग, जन्माष्टमी फैंसी ड्रेस, हिंदी कविता व लोकगीत, स्पेल बी, इंग्लिश डिबेट, मेंहदी, अंतर सदनीय वाद विवाद, दिया डेकोरेशन, रंगोली, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, जनरल नॉलेज, कुक विदाउट फायर, मैथ एग्जिबिशन, डांस कॉम्पिटिशन, इंटर हाउस इंग्लिश डिबेट, ई पोस्टर, डिजिटल स्टोरी, इंग्लिश स्किट आदि प्रतियोगिताओं के कुल 300 की संख्या के प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह दिया गया। मुख्य अतिथि डॉ राजेश शर्मा ने अपने उद्धबोधन में विद्यालय शैक्षणिक और अशैक्षणिक गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंसा की और बताया कि विद्यार्थियों के चहुमुखी विकाश के लिए किताबी शिक्षा के साथ साथ जीवन में अशैक्षणिक गतिविधिया भी अति आवश्यक हैं। डॉ ने विद्यार्थियों को चारित्रिक विकास के लिए और मोबाइल से दूरी के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने सभी को बसंत ऋतु के आगमन की शुभकामना दी और सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा आर्या,अदिति एवं अध्यापिका नाजिया खान ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाये और बच्चों के अभिभावक गण भी बड़ीसंख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button