गिरफ्तार मुल्जिम दासमाझी द्वारा प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी सुभाषचन्द्र को 200 किग्रा से अधिक अवैध गांजा करवाया गया था उपलब्ध
उप महानिरीक्षक पुलिस, झुन्झुनू के निर्देशन में गठित टीम को 2000 किमी. दूरी तय कर मिली सफलता
झुंझुनू, 19.01.2025 को पुलिस थाना सुरजगढ द्वारा 200 किलो से अधिक अवैध गांजा के खिलाफ कार्यवाही कर पुलिस थाना सूरजगढ़ पर प्रकरण दर्ज किया जाकर मुल्जिम सुभाषचन्द्र को गिरफ्तार व वाहन को जप्त किया गया था। उक्त प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी सुलताना रविन्द्र कुमार उनि द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण की गंभीरता व अवैध गांजा की अधिकता को देखते हुए उप महानिरीक्षक पुलिस जिला झुन्झुनू द्वारा थानाधिकारी सुलताना रविन्द्र कुमार उनि के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर टीम को थाना सूरजगढ़ के प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार मुल्जिम सुभाषचन्द्र को अवैध गांजा उपलब्ध करवाने वाले मुल्जिम की तलाश के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। गठित टीम द्वारा प्रकरण में गहराई से अनुसंधान व मुल्जिम सुभाषचन्द्र से पूछताछ की गई। अनुसंधान से सामने आया कि मुल्जिम सुभाषचन्द्र को उड़ीसा निवासी दासमाझी नामक व्यक्ति ने इतनी भारी मात्रा में अवैध गांजा उपलब्ध करवाया था। जिस पर गठित टीम द्वारा 1500 किमी से अधिक का सफर तय कर कन्दा अम्बुकलां पुलिस थाना पदमपुर जिला रायगडा उडीसा पहुंचकर घटना में शरीक मुल्जिम दासमाझी निवासी कन्दा अम्बुकलां पुलिस थाना पदमपुर जिला रायगडा उडीसा को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम से पूछताछ व प्रकरण में अनुसंधान जारी है।