ताजा खबरनीमकाथाना

महाकुंभ में शाही स्नान कर लोटे श्रद्धालुओं का किया स्वागत

महाकुंभ शाही स्नान कर वापस सकुशल आए श्रद्धालुओं का पुष्प माला पहनाकर किया स्वागत

उदयपुरवाटी, प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौटे श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया जानकारी के अनुसार कस्बा के शाकंभरी गेट पर प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान कर वापस उदयपुरवाटी पहुंचने पर इंद्राज सैनी राजेंद्र सैनी के नेतृत्व में पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया गया प्रयागराज महाकुंभ में श्री श्री 1008 श्री रघुनाथ दास महाराजकी सानिध्य में नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता विश्वेश्वर लाल सैनी पूर्व पालिका अध्यक्ष सरल सैनिक भोलू राम सैनी गुलाबचंद सैनी सीकर से घासीराम सैनी मोतीलाल सैनी पनियरवाद से द्वारका प्रसाद सिंह हनुमान प्रसाद सैनी तेजाराम सैनी भग्नाराम सैनी श्रावणी देवी धापू देवी आदि ने शाही स्नान किया। शाही स्नान कर वापस लौटे श्रद्धालुओं का सैनी समाज अध्यक्ष केदारमल सैनी, रामनिवास सैनी, गोरु राम सैनी, राकेश सैनी, सुभाष सैनी, निवास सैनी, सुनील सैनी, श्रीराम सैनी, राजेंद्र सैनी, सीताराम सैनी, महेश कुमार सैनी, प्रहलाद सैनी, लोकेश सैनी आदि ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button