![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-05-at-4.41.23-PM-500x470.jpg)
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालासी की कक्षा 9 की छात्रा व शारीरिक शिक्षक गुमान सिंह, हरदयाल सिंह, सुरेंद्र सिंह की भतीजी अनामिका कंवर सुपुत्री बहादुर सिंह गौड़ का चयन राष्ट्रीय साॅफ्टबाॅल 14 वर्ष बालिका वर्ग की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर बालिका का चयन होने पर पारिवारिक सदस्यों,खिलाड़ियों,खेल प्रेमियों, विद्यालय के स्टाफ, ग्राम पंचायत, शुभचिंतकों व सहयोगियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है।