चुरूताजा खबर

जिला कलेक्टर ने फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का किया अवलोकन

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने रतनगढ़ के हुडेरा अगुणा व सरदारशहर के आसपालसर बड़ा में एग्रीस्टैक योजना अंतर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का किया अवलोकन, लाभार्थियों को प्रदान किए फार्मर रजिस्ट्री सत्यापन प्रमाण-पत्र, एसडीएम रामुकमार वर्मा, तहसीलदार सज्जन कुमार लाटा सहित अधिकारी रहे मौजूद

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बुधवार को जिले की रतनगढ़ तहसील के हुडेरा अगुणा व सरदारशहर तहसील की आसपालसर बड़ा ग्राम पंचायत में एग्रीस्टैक योजना अंतर्गत आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर का अवलोकन किया। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप किसान जागरूक होकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। प्रदेश सरकार की मंशानुरूप प्रत्येक ग्राम एग्रीस्टैक योजना अंतर्गत शिविरों में किसान अपनी फार्मर आईडी बनाएं एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त करें।

सुराणा ने कहा कि मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में पशुपालक आवेदन कर अपने पशुधन का बीमा करवाएं। योजनांतर्गत आवेदन पूर्णतया निःशुल्क है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी है।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों को शिविरों की समुचित जानकारी दी जाए एवं प्रयास करें कि शिविरों के दौरान आने वाले किसानों से उनकी समस्याएं भी सुनें व निस्तारण के प्रयास करें। उन्होंने ग्रामीणों को फार्मर रजिस्ट्री के उपयोग व महत्व, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, आभा आईडी, डिजीटल सखी, कोड चूरू सहित जिले में चल रहे नवाचारों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी तथा शिविर में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री सत्यापन प्रमाण -पत्र प्रदान किए।

हुडेरा अगुणा में एसडीएम रामकुमार वर्मा ने व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए किसानों को शिविरों व योजना के बारे में किसानों को जागरूक किया। इस दौरान तहसीलदार सज्जन कुमार लाटा, बीडीओ जगदीशप्रसाद व्यास, सरपंच अनिता सोढ़ा, पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल, सहायक विकास अधिकारी दिलीप कुमार सोनी, भू-अभिलेख निरीक्षक संजय कुमार जोशी, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार स्वामी, पटवारी पन्नालाल, कनिष्ठ सहायक राजूराम श्योराण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आसपालसर बड़ा में तहसीलदार रतनलाल मीणा ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान नायब तहसीलदार प्रहलाद पारीक, बीडीओ महेन्द्र, डॉ प्रवीण सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button