![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-08-at-2.39.34-PM.jpg)
युवा नेता अलबेला खान के नेतृत्व में मनाया जश्न
तारानगर, [सुभाष प्रजापत ] दिल्ली में भाजपा की जीत पर तारानगर में भाजपाइयों ने युवा नेता अलबेला खान के नेतृत्व में क्षेत्र के सात्युँ सर्किल पर जमकर जश्न मनाया। इस मोके पर उपस्थित लोगों ने नरेन्द्र मोदी, भाजपा जिंदाबाद एवं राजेंद्र राठौड़ जिंदाबाद के जमकर नारे लगाएं एवं पटाखे फोड़े व मिठाई खिलाकर ख़ुशी मनाई। युवा नेता अलबेला खान ने कहा कि ये भाजपा, नरेन्द्र मोदी व सच्चाई की जीत हुई है। इस मोके पर जुल्फेकार हिसारिया, ताराचंद कस्वां, महबूब गोरी, इलियास बिसायती, मोहम्मद खालिद, सांवरमल वाल्मीकि, शकील गोरी तालीम गोरी सहित काफी लोग उपस्थित थे।