चुरूताजा खबर

सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में उठाया रेलवे अंडर ब्रिज (RUB) निर्माण का मुद्दा

शून्यकाल के तहत्त चूरू संसदीय क्षेत्र में आरयूबी निर्माण का मुद्दा उठाया

दिल्ली/चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने मंगलवार को चूरू संसदीय क्षेत्र सहित राजस्थान में आरयूबी निर्माण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा दो वरीयता सूचीयां जारी कर 300-300 करोड़ रू. की लागत से रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति जारी की थी, लेकिन उनका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। विभिन्न ग्रामीण इलाकों में रेलवे अंडर ब्रिज (RUB) निर्माण की महत्ती आवश्यकता है, क्योंकि आरयूबी के अभाव में किसानों को कृषि कार्य हेतु रेलवे लाईनों के पार अनाधिकृत रूप से जाना पड़ता है, जिससे हर समय दुर्घटना की संभावना रहती है। संसदीय क्षेत्र के आमजन द्वारा लगातार विभिन्न इलाकों में आरयूबी निर्माण की मांग की जा रही है।

रेल मंत्रालय द्वारा प्रदेश में विभिन्न रेल मार्गों पर दो स्लॉट में 300-300 करोड़ रू. की राशि से RUB निर्माण की स्वीकृति जारी की गई, जिसमें चूरू संसदीय क्षेत्र में भी प्रथम व द्वितीय चरण में 26 RUB निर्माण की स्वीकृति रेलवे द्वारा जारी की गई; लेकिन यह प्रौजेक्ट आज अचानक से बंद कर दिया गया है। चूरू संसदीय क्षेत्र सहित राजस्थान में आरयूबी निर्माण की जबरदस्त डिमांड है और अब ये प्रौजेक्ट बंद करने से ओर भी समस्या खड़ी हो गई है।  
रेल मंत्रालय अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे और सभी स्वीकृत आरयूबी के निर्माण की फिर से स्वीकृति जारी करे; ताकि रेल दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के साथ-साथ आमजन को भी फायदा हो सके।

Related Articles

Back to top button