![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2020/06/pani-1-701x470.jpeg)
झुंझुनूं , शहर में पानी सप्लाई में यदि कोई समस्या हो, तो इसके लिए 01592-232636 या टोल फ्री नंबर 18001210355 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकता है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जलदाय विभाग के नगर खंड के अधिशाषी अभियंता राकेश ओला ने बताया कि पानी उपभोक्ताओं के लिए कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहेगा। इस पर उपभोक्ता पानी ना आने, गंदा या दूषित पानी आने संबंधी शिकायत फोन पर दर्ज करा सकते हैं। इसी तरह विभाग के टोल फ्री नंबर 18001210355 पर भी पानी से संबंधित सभी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।