ताजा खबरसीकर

निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों की अपार आईडी प्रगति न्यून,मात्र 55 प्रतिशत

सीकर, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर से अनुपमा जोरवाल एसपीडी की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियों कांफ्रेंसिंग ली गई, जिसमें अपार आईडी की न्यून प्रगति वाली निजी विद्यालयों को अपार जनरेट प्रक्रिया में स्टूडेंट, टीचर, स्कूल प्रोफाइल के लिए निर्देशित किया गया। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा राकेश कुमार लाटा ने बताया कि जिले में सरकारी विद्यालयों में 83प्रतिशत व 55 प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आईडी जनरेट हुवे हैं, शेष विद्यार्थियों को अतिशीघ्र बनाना होगा अन्यथा उन विद्यार्थियों को आगामी सत्र में प्रवेश संबंधित समस्याए हो सकती है।

निजी विद्यालयों में अपार आईडी नहीं बनाने पर उनके नाम जिला स्तर से कार्यवाही के लिए जयपुर प्रेषित कर दिया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय संचालक की होगी राम सिंह शेखावत पी ओ समसा सीकर ने बताया कि प्रोगेसिव एक्टिविटी, प्रोफाइल एंड इन्फ्रा मोड्यूल, टीचर मोड्यूल व स्टुडेंट मोड्यूल के सभी कार्य पूर्ण करना होगा
मुकेश निठारवाल कार्यक्रम अधिकारी समसा सीकर ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए अपार आईडी बनाना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बिना विद्यार्थियों को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा ओर आगे की कक्षाओं में प्रवेश अपार आईडी के बिना नहीं होगा।
समग्र शिक्षा कार्यालय सीकर में वीडियों कांफ्रेंसिंग द्वारा कार्यक्रम अधिकारी राजेश पारीक, मुकेश निठारवाल,राम सिंह,रंगलाल मील, परमेश्वर भामू व जिला सलाहकार योगीता शर्मा ने भाग लिया।
राकेश कुमार लाटा एडीपीसी सीकर ने इस सत्र विद्यालयों में जारी राशि को एस एन ए पर खर्चें की स्थिति की चर्चा भी जिले के सभी ब्लॉकों से आए हुए सीबीईओ से की तथा शेष राशि को फरवरी माह में ही 100 प्रतिशत ख़र्च करने के लिए बताया।
मिटिंग में सभी ब्लॉकों में से सीबीईओ विनोद कुमार शर्मा नीमकाथाना, राजेश कुमार श्रीमाधोपुर,भवानी शंकर मीणा खण्डेला, सुरेश कुमार नेछवा, रामनारायण पीपराली,सुरेश शर्मा अजीतगढ़, महेंद्र कुमार धोद, हेमा राम दातारामगढ़ तथा जितेन्द्र सिंह नाथावत पलसाना , नरेन्द्र सिंह फतेहपुर से भाग लिया।

Related Articles

Back to top button