ताजा खबरसीकर

त्रिवेणी संगम के जल से जलाभिषेक कर महादेव को रिझाया

काजलिया आरती का आयोजन कर

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] भगवा रक्षा वाहिनी की ओर से महाशिवरात्रि पर बाबा भूतनाथ का प्रयागराज कुंभ के त्रिवेणी संगम तट के जल से जलाभिषेक कर काजलिया आरती का आयोजन किया। वाहिनी के अध्यक्ष जयशंकर पुजारी ने बताया की बाबा भूतनाथ के दरबार में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि व श्रावण के सोमवार को काजलिया आरती की जाती है जिसमें बड़ी संख्या में भगवान भोलेनाथ के भक्त आंखों में काजल डाल कर दोपहर में बाबा भूतनाथ के जलाभिषेक कर श्रृंगार कर काजलिया आरती बडी श्रद्धा के साथ करते है। इस अवसर पर अध्यक्ष जयशंकर पुजारी महामंत्री अमित कुमार जोशी उपाध्यक्ष ताराचंद ठेकेदार नवीन काछवाल कोषाध्यक्ष विनोद जैन महेंद्र सैनी राकेश कुदाल संरक्षक सुरेश जाजोदिया सुण्डाराम पसोरिया गिरधारी लाल जाजोदिया दीनदयाल जोशी सुरेश चिरानिया राजेश वेदी अजय पुजारी विकास सेन महेश सेन प्रमोद सैनी विनीत सोनी विनोद पाराशर पंडित चंद्रशेखर जोशी कमल सुरोलिया पूर्व पार्षद सत्यनारायण सैनी सहित श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button