ताजा खबरसीकर

रीट परीक्षा कल से दो पारियों में होगी आयोजित

सीकर, रीट परीक्षा 2024 27 फरवरी 2025 को प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से लेवल-1 एवं अपरान्ह 3 बजे से लेवल-2 तथा 28 फरवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से लेवल-2 की परीक्षा सम्पूर्ण राजस्थान में आयोजित की जा रही है। जिसमें परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से दो घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर फिस्किंग एवं बायोमैट्रिक उपस्थिति हेतु रिपोर्टिंग की जानी है, एवं परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बन्द करा दिया जायेगा। नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार ने बताया कि 28 फरवरी 2025 से खाटु श्याम जी का मेला भी प्रारम्भ होगा। अतः सभी परीक्षार्थीयों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परीक्षा केन्द्र पर समय से पहुँचने की सुनिश्चितता का विशेष ध्यान रखें साथ ही परीक्षार्थियों को यह भी सलाह दी जाती है।

Related Articles

Back to top button