चुरूताजा खबर

बरसात/ ओलावृष्टि से हुए नुकसान की सूचना देने की अपील

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने आमजन से अपील की है कि शुक्रवार को हुई बरसात/ओलावृष्टि से हुए नुकसान के संबंध में तहसील क्षेत्र के समस्त ग्रामों में हुए नुकसान की सूचना पटवारी/आईएलआर/ तहसीलदार/तहसील कार्यालय को फसल में हुए नुकसान के संबंध में सूचित करें, ताकि वर्षा/ओलावृष्टि से फसल में हुए नुकसान का आकलन किया जाकर राहत प्रदान की जा सके।

उन्होंने बताया कि रबी संवत् 2081 खसरा गिरदावरी का कार्य मोबाइल ऐप के माध्यम से 01 जनवरी, 2025 से प्रारंभ हो गया हैm फसल रबी संवत् 2081 की गिरदावरी स्वयं किसान , पटवारी एवं सर्वेयर द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button