चुरूताजा खबर

आमजन को सहजता से मिले सरकारी योजनाओं का लाभ – महर्षि

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने शनिवार को भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्र से आये आमजन की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए |इस दौरान महर्षि ने कहा कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सहजता से आमजन को मिल सकें | इसके लिए अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़ना चाहिए | ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँच सकें |जनसुनवाई में ग्रामीण क्षेत्र में आपणी योजना से जल कनेक्शन के लिए पाइप लाइन डलवाने,विधुत पोल शिफ्टिंग,नई सड़क बनवाने,नाले-नालियों के निर्माण करवाने सहित अनेक मुद्दें पर अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए ।इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता एवम आमजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button