झुंझुनूताजा खबर

केंद्रीय बजट में सर्वजन हिताय को परिभाषित किया – मंजू शर्मा

केंद्रीय बजट को लेकर प्रबुद्धजन सम्मेलन संपन्न

झुंझुनू, केंद्रीय बजट पर परिचर्चा को लेकर भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत देश का नाम विश्व पटल पर बढ़ाया है । केंद्रीय बजट में मध्यम वर्ग की चिंता कर 12 लाख रुपए तक की आय को कर मुक्त किया है जो आमजन को राहत प्रदान करने वाला है । कर्मचारियों के लिए 12 लाख 75 हज़ार रुपए तक की आय को कर छूट दी गई है । किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई। टीडीएस और टीसीएस को युक्तिसंगत बनाया जाएगा। किराए पर टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 6 लाख रुपये की गई। वरिष्ठ नागरिकों पर टी डी एस को 50 हज़ार से बढ़ाकर एक लाख किया है । शिक्षा के उद्देश्य से भेजे जाने वाले धन पर टीसीएस हटा दिया गया। अपडेट रिटर्न’ की समय सीमा मौजूदा 2 वर्षों से बढ़ाकर 4 वर्ष कर दी गई। एमएसएमई की सीमा को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ तक किया गया है ।महिला और एससी एसटी उद्यमियों के लिए नई योजना 2 करोड़ रुपए तक के टर्म लोन।
कोई भी देश तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक यातायात के साधन व्यवस्थित न हो इसके लिए अनेक सड़क, रेल एव हवाई साधनों को बढ़ाने की और कदम बढ़ाया गया है । स्टार्टअप्स के लिए 10 हज़ार करोड़ के नए फंड की घोषणा। मंजू शर्मा ने कहा कि मेक इन इंडिया के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि अधिक से अधिक नित्य जरूरत की वस्तुएं भारत में ही बने जिससे देश मजबूत हो और अधिक से अधिक रोजगार पैदा हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास शर्मा, पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, योगेन्द्र मिश्रा एव कार्यक्रम जिला संयोजक कमल कान्त शर्मा थे जिन्होंने केंद्रीय बजट पर अपने विचार रखे । इनके अलावा प्रबुद्धजन में सीए मनीष अग्रवाल, सेवा निवृत वरिष्ठ बैंक प्रबंधक रामगोपाल महमिया, एडवोकेट अशोक शर्मा, सीए लोकेश अग्रवाल, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सेवाराम गुप्ता , सूबेदार अमर सिंह खीचड़ ने भी अपने विचार रखे । स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने दिया जबकि धन्यवाद जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने किया। संचालन योगेन्द्र मिश्रा ने किया । परिचर्चा का शुभारंभ वंदे मातरम् से व समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, सुनील लांबा, राकेश शर्मा, सुशीला सिगड़ा, जिला मंत्री महेंद्र चंदवा, महावीर ढाका, सोशियल मीडिया जिला संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ला, महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष सरोज श्योराण, कार्यक्रम जिला सह संयोजक शेर सिंह निर्बाण, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयसिंह मांठ, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान, विमला चौधरी, अरुणा सिहाग, सावित्री सैनी, सुधा पंवार, सरोज शर्मा, वर्षा सोमरा, फूलचंद सैनी, महेश जीनगर, संजय मोरवाल, पार्षद विजय कुमार सैनी, संजय पारीक, लीलाधर पुरोहित, नरेंद्र शर्मा, सौरभ पुरोहित, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, रियाज फारूकी,भीखा भाई, सुरेंद्र शर्मा, जगदीश गोस्वामी, ताराचंद सैनी, रामनिवास सैनी,जे पी चौधरी , हनुमान सिंह महला सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button