झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू नगर परिषद आयुक्त को कलेक्टर ने दिए सभी व्यावसायिक भवनों व अस्पतालों में फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच के निर्देश

जिला कलेक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

झुंझुनूं, कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने गत वर्ष व हाल ही में की गई बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु भूमि आवंटन सहित अन्य कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। साथ ही, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को बजट में स्वीकृत सड़कों के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

होली पर पानी की आपूर्ति बढ़ाने के निर्देश

जिला कलेक्टर ने पेयजल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि होली के अवसर पर पानी की आपूर्ति को सुचारू रखा जाए और आवश्यकतानुसार इसे बढ़ाया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने विद्युत आपूर्ति व मौसमी बीमारियों की स्थिति पर भी अधिकारियों से चर्चा की।

ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का होगा आंकलन

बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गिरदावरी कार्य को शीघ्रता से पूरा कर प्रभावित किसानों की सहायता के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

यात्रियों की सुविधाओं पर जोर

कलेक्टर रामावतार मीणा ने जिले के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर यात्रियों की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निजी व रोडवेज बस स्टैंड पर आधारभूत सुविधाओं को मजबूत किया जाए। साथ ही, दिव्यांगजन के लिए रैंप व व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

फायर सेफ्टी और चिकित्सा सेवाओं पर विशेष ध्यान

नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया को निर्देश दिए गए कि सभी व्यावसायिक भवनों व अस्पतालों में फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच सुनिश्चित करें। वहीं, सीएमएचओ को निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों में चिकित्सा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में तेजी लाने के निर्देश

बैठक में जिला रसद अधिकारी को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वंचित परिवारों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवार इस योजना का लाभ उठा सकें।

यह रहे मौजूद

बैठक में झुंझुनू एसडीएम हवाई सिंह यादव, एसीईओ रामनिवास चौधरी, जिला रसद अधिकारी डॉ निकिता राठौड़, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता महेंद्र सिंह झाझडिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राज्यपाल सिंह, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल पूनिया, एपीआरो विकास चाहर, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक देवेंद्र चौधरी, सांख्यिकी विभाग की उपनिदेशक पूनम कटेवा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button