
जांची वैक्सीन गुणवत्ता
झुंझुनूं, एनसीसीवीएमआरसी दिल्ली की केंद्रीय टीम जिला वैक्सीन स्टोर निरीक्षण एवं वैक्सीन गुणवत्ता जांचने बुधवार को झुन्झुनू आई। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि यह टीम 7 मार्च तक जिले में वैक्सीन परिवहन, भंडारण आदि व्यवस्थाओं का जायज़ा लेगी। केंद्रीय टीम ने जिला स्तरीय स्टोर के निरीक्षण में वैक्सीन रखरखाव पूर्ण एवं गुणवक्तापूर्ण पाया गया है । टीम में डॉo अनिल भघेल और विमलेश तिवारी शामिल हैं । आरसीएएचओ डॉ दयानंद सिंह, जिला वैक्सीन स्टोर प्रभारी प्रवीण कुमार, VCCM मैनेजर मोहम्मद रफ़ी, कोल्ड चैन ट्रेनर राहुल कुमार एवं कोल्ड चेन टेक्निशियन संदीप माथुर टीम के साथ मौजूद रहे ।