झुंझुनूताजा खबर

किसान आईडी के शिविर 6 से 8 मार्च इन पंचायतों में आयोजित होंगे

शिविर में पंजीयन पर ही मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ

झुंझुनूं , जिले में फार्मर रजिस्ट्री के तहत किसान आईडी बनाने के शिविर तहसीलवार जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए गए हैं। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि 6 से 8 मार्च तक चिड़ावा तहसील की बुडानिया, गोवला, किठाना, खुडाना, श्योपुरा ग्राम पंचायत में, खेतड़ी तहसील की संजय नगर, दलेलपुरा, तातीजा, नानूवाली बावड़ी, नंगली सलेदी सिंह, मेहाड़ा जाटुवास ग्राम पंचायत में, गुढ़ागौड़जी तहसील की मानोता जाटान ग्राम पंचायत में, उदयपुरवाटी की सराय, झुंझुनूं की पातुसरी व आबूसर ग्राम पंचायत में, मलसीसर की बाजला, ककडेऊं कलां, हंसासरी, जाबासर, भूदा का बास, मंडावा तहसील की शेखसर, मोजास ग्राम पंचायत में, बुहाना तहसील की श्योपुरा, झारोडा, ढाणा, माईसदा, बुहाना ग्राम पंचायत में, नवलगढ़ तहसील की ढाणिया नवलगढ़, सोटवारा, बड़वासी, गिरधरपुर, शाहपुरा, रामपुर में, पिलानी तहसील की खेडला, घण्डावा, खुडानिया व झेरली ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए गए हैं। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की । ग़ौरतलब है कि 31 मार्च 2025 के बाद किसान आईडी नहीं होने पर किसान निधि सम्मान निधि भी जारी नहीं हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button