
रतनगढ़ के भामाशाह प्रदीप सराफ ने उपलब्ध करवाई राशि
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] देश का पहला व एकमात्र ऐसा ब्लॉक होगा जिसके 150 से अधिक विद्यार्थी संख्या वाले सभी सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों व आईटीआई जैसी शिक्षण संस्थाओं में इंटरेक्टिव बोर्ड से पढ़ाई होगी। इस संबंध में बाल निकेतन परिसर में शनिवार को आयोजित बैठक में रतनगढ़ तहसील की बची हुई 7 चयनित सरकारी स्कूलों व कॉलेजों के संस्था प्रधानों ने अपने अनुरोध पत्र प्रदान किये। रतनगढ़ के सरकारी शिक्षण संस्थानों में कुल 119 बोर्ड स्थापित हुए हैं जिनमें से बाल निकेतन द्वारा 95 बोर्ड एवं सरकार द्वारा 24 बोर्ड दिये गये है। यह अब तक किसी भी ब्लॉक में लगे सर्वाधिक बोर्ड हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए परियोजना के रचनाकार व भामाषाह प्रेरक राजीव उपाध्याय ने कहा कि शिक्षाविद् चम्पालाल उपाध्याय द्वारा जीवन पर्यन्त क्षेत्र के शैक्षिक विकास हेतु किये गये कार्यों को आगे बढ़ाने की दृष्टि से शुरू की गई इस परियोजना के तहत रतनगढ़, सुजानगढ़, चूरू, तारानगर व बीदासर के चयनित विद्यालयों में भामाषाहों के 3 करोड़ 60 लाख रूपये के उदार सहयोग से 237 सरकारी स्कूलां व कॉलेजों में लगभग 258 इंटरेक्टिव बोर्ड की स्थापना हो चुकी है। आज रतनगढ़ की बची हुई संस्थाओं में बोर्ड लगाने हेतु बैठक रखी गई जिनमें होली के बाद इंटरेक्टिव बोर्ड लगवा दिये जायेंगे।परियोजना के अन्तर्गत चयनित सभी स्कूलों व कॉलेजों में 75 इंच के अत्याधुनिक इंटरेक्टिव बोर्ड स्थापित करवाये जायेंगे जिनका अधिकाधिक सदुपयोग करने की जिम्मेदारी संस्थाप्रधान एवं षिक्षकों की है। उन्होंने रतनगढ़ के भामाषाह प्रदीप सराफ का पूरे जिले की तरफ से कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उनके इस अमूल्य सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। परियोजना समन्वयक पूर्व सीबीईओ कुलदीप व्यास ने बताया कि इंटरेक्टिव बोर्ड के माध्यम से रतनगढ़, बीदासर, तारानगर, सुजानगढ़ व चूरू के विद्यार्थियों का पढ़ाई के प्रति आकर्षण बढ़ा है। इस नवाचार से षिक्षक वर्ग जटिल विषयों को सरलता से समझा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य भामाषाहों के आगे नहीं आने के कारण उपाध्याय द्वारा रतनगढ़ के उदार भामाषाहों को प्रेरित कर जिलेभर में इंटरेक्टिव बोर्ड लगवाये जा रहे है जो अपने आप में विरला उदाहरण है। बोर्ड प्रषिक्षक देवेन मिश्रा व दिनेश सोनी ने इसके संचालन संबंधी संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत करते हुए प्रायोगिक प्रषिक्षण प्रदान किया।रतनगढ़ के सेठ मोहनलाल जालान राजकीय महाविद्यालय में दो बोर्ड तथा श्रीमती केसरी देवी लोहिया कन्या महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय राजलदेसर, राउमावि राजलदेसर, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लाछड़सर, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कनवारी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरिया में एक – एक बोर्ड स्थापित किये जायेंगे। बैठक में डॉ. श्यामसुन्दर पारीक, डॉ. राकेश महरिया, डॉ. विरेन्द्र कुमार, सुरेषचन्द्र न्यौल, मोहनलाल, प्रमिल कुमार, शकिला बानो आदि उपस्थित थे।