
लोगों ने लगाया एक दूसरे को गुलाल
फतेहपुर, शुक्रवार को कस्बे में रंगों का त्यौहार होली धूमधाम से मनाया गया। लोग सुबह उठते ही हाथों में गुलाल का पैकेट लेकर पहले अपने घर और परिवार के सदस्यों के साथ होली खेली उसके बाद मोहल्ले में दोस्तों के साथ।। कस्बे में हर गली मोहल्ले हर सड़क पर जहां नजर डालें रंग और गुलाल ही नजर आई। वही हर किसी का चेहरा होली के रंगों में रंगा हुआ नजर आया। जगह-जगह लोग साउंड लगाकर फाल्गुनी गीतों पर नित्य करते हुए भी नजर आए वही रामा श्यामा करने के लिए लोग एक दूसरे के घर पहुंच कर होली के इस पर्व की शुभकामनाएं भी दी।