Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – 23 वर्षीय युवती को चंगुल में फ़साने का प्रकरण आया सामने, मामला दर्ज

धर्म परिवर्तन करने का दबाब बनाने का लगा आरोप

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर में धर्म परिवर्तन करने का दबाब बनाने का प्रकरण सामने आया है, जिसमें 23 वर्षीय युवती आरोपी के चंगुल में फंस गई और अब घटना से आहत होकर पुलिस में सोमवार की रात मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि वह शहरी क्षेत्र की रहने वाली है। सोशल मीडिया पर उसके पास रोहन शर्मा नाम से एक रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने स्वीकार कर लिया और उसके बाद युवती रोहन से बात करने लगी। 29 नवंबर को रोहन रात के समय उसके घर आ गया और फोटो व वीडियो बना ली और उसके बाद निरंतर रोहन युवती से मिलने का दबाब बनाता रहा। अप्रैल 2023 में रोहन ने पिंकी नामक लड़की को अपनी धर्म बहन बताते हुए युवती के घर भेजा, जो युवती को लेकर एक होटल में आ गई, जहां पर रोहन ने फिर से उसकी फोटो व वीडियो बना ली। उसके बाद 14 अगस्त को शहर के भानीधोरा स्थित एक घर में उसने बुलाया, जहां पर उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए और तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो व वीडियो भी बना ली। बाद में युवती को पता चला कि रोहन का असली नाम अलमीर खान है। आरोपी ने युवती को धमकी देते हुए बताया कि वह लड़कियों को फर्जी नाम रखकर फंसाते हैं। इसके बाद आरोपी विदेश चला गया और एक साल तक सब कुछ ठीक चला। लेकिन फरवरी में अलमीर विदेश से वापिस आ गया। इस दौरान युवती की सगाई भी हो चुकी थी, जिसे तोड़ने का वह दबाब बना रहा है और आरोपी के परिजन भी उसका साथ दे रहे हैं और धर्म परिवर्तन के लिए दबाब बना रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर युवती की अश्लील फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने 23 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सब इंसपेक्टर सुभाषचंद्र कर रहे हैं। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button