
19 निजी कम्पनियों में मिलेगा रोजगार
झुंझुनू, राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेन्टर) झुंझुनूं द्वारा रोजगार कार्यालय परिसर झुंझुनू में बुधवार को एक दिवसीय रोजगार मेला/जॉब फेयर का आयोजन किया गया। रोजगार षिविर में कुल 19 निजी क्षेत्र के संस्थानों ने भाग लिया। जिनमें Krishna Penestore Automotive PVT LTD, ARYAN TILES, MOTHERSON AUTOMATIVE TECHNOLOGIES & ENGINERING PVT LTD, LIC OF INDIA, INNOVISION LTD, BAXY LTD.(BHIWADI), CONTINENTAL AUTOMOTIVE COMPOENTS INDIA PVT LTD(GURUGRAM HARYANA), JAI BHARAT MARUTI LTD, SHRI KRINHANA RAJ FOUR WHELES, G4S SECURE SOLUTION INDIA PVT LTD (GGN HR), BSVS (RSETI) JHUNJHUNU, KRISHNA MARUTI, A.K COLLEGE OF MANAGEMENT, PRATHAM EDUCATION FOUNDATION PILANI, KTA POWERS PVT LTD MANDRELLA, UNITED INDIA INSURANCE, HAVELS INDIA LTD, ALWAR महिला अधिकारिता विभाग झुझुनू, पिरामल फांउडेषन,
इत्यादि प्रमुख संस्थानों ने बेरोजगार आषार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान कर उनका प्रारम्भिक चयन किया गया।
विभाग के सहायक निदेशक दयानंद यादव ने बताया कि रोजगार मेले का शुभारम्भ अति0 जिला कलक्टर अजय कुमार आर्य द्वारा किया गया। रोजगार मेले में करीब 650 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया जिसमें से कुल 385 आशार्थियों का रोजगार व प्रशिक्षण के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया। शिविर में जिला उधोग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक नानूराम गहनोलियां ने अपने विभाग की ऋण संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान की व रोजगार कार्यालय के हरफूल, पवन सैनी, विकास कुमार (सहायक प्रोग्रामर), विकास सैनी व सुशीला ने नियोजको से समन्वय व शिविर में अन्य व्यवस्थाएं संपादित की।