जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने विधानसभा चुनाव 2018 में मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कल्याण प्रसाद बाकोलिया (पीठासीन अधिकारी द्वितीय) अध्यापक राप्रावि सांवलपुरा शेखावतान श्रीमाधोपुर, प्रभुदयाल (पीठासीन अधिकारी द्वितीय) अहिरो की ढाणी दांतारामगढ़ को निलम्बित किया हैं तथा मतदान दल के द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर पुरूषोतम शर्मा (पीआरओ) अध्यापक राउमावि कांवट को कारण बताओं नोटिस जारी किया हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि मतदान दल के प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 8 कार्मिकों पी.आर.ओ. महेन्द्र सिंह पंचायत समिति पिपराली, धुडाराम यादव राउमावि रायपुर जागीर, रणधीर सिंह राउमावि मण्ढा मदनी, मदनलाल सैनी शहीद सीताराम राआउप्रावि पलसाना, पी.ओ. प्रवीण कुमार शर्मा कार्यालय पीएमओ सीकर, विकास कुमार रामावि आकवा, श्रीचन्द अध्यापक राउप्रावि गणेशपुरा, रामदेव सिंह राउप्रावि सेवा की ढाणी, धर्मवीर सेवदा ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति दांतारामगढ़, बृजमोहन हैल्पर पीएचईडी दांतारामगढ़, मुकेश कुमार, दूल सिंह, प्रकाश चन्द कुमावत राउमावि कूदन, शंकरलाल मील अध्यापक, मांगीलाल शारीरिक शिक्षक, हरलाल सिंह शारीरिक शिक्षक, तेज सिंह-3 रा.बटा एनसीसी सीकर, देवी सिंह निर्वाण-3 रा.बटा एनसीसी सीकर को 17 सी.सी.ए. के अन्तर्गत चार्जशीट जारी की हैं। उन्होंने बताया कि आगामी प्रशिक्षण में मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों में से कोई कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहता हैं तो उसके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने के साथ-साथ निलम्बन की कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।