चिकित्साझुंझुनूताजा खबरपरेशानी

सूरजगढ़ में चिकित्सा विभाग की घोर लापरवाही

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से मात्र सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक घर में पिछले तीन दिन में एक ही घर में तीन डेंगु पॉजिटिव मरीज मिले है लेकिन चिकित्सा विभाग अभी तक कोई ध्यान नही दे रहा है न कोई मरीज के घर पहुंचा है ना ही प्रभावित क्षेत्र में फोगिंग करवाई गई है। शुक्रवार सांय वार्ड नं एक निवासी दीपक कुमार को बुखार हुआ चिड़ावा चैक करवाने पर डेंगु पॉजिटिव पाया गया उसे चिड़ावा के पायल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसका ईलाज चल रहा है शनिवार को शिलोचना देवी को बुखार हुआ कस्बे के सर्राफा अस्पताल में जांच करवाई तो डेंगु पॉजिटिव पाया गया उसके कुछ देर बाद सीएचसी में जांच करवाई तो वहां टाईफाइड पॉजिटिव बताया चिड़ावा पायल अस्पताल में जांच करवाई जहां पर डेंगु पॉजिटिव पाया गया रविवार को घर के दो साल के बच्चे को बुखार हुआ उसको चिड़ावा के आरडीएम अस्पताल में जांच करवाई तो डेंगु पॉजिटिव पाया गया जहां पर उसका ईलाज चल रहा है। अभी भी घर में दो और बुखार के मरीज है लेकिन विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अभी तक मरीज के घर नही पहुंचे है और ना ही अस्पताल कर्मियों की तरफ से कोई फोगिंग करवाई गई है। एक ही घर में तीन डेंगु मरीज होने से मौहल्ले के लोग भयभीत हो रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button