जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि मंगलवार को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना के संबंध में सभी व्यवस्थाएं समय रहते दुरूस्त कर ली जाएं, जिससे मतगणना कार्य सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी रविवार को सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज में मतगणना कार्य में नियुक्त विभिन्न अधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर नगर परिषद् द्वारा साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, सांख्यिकी विभाग द्वारा मतगणना संबंधित आंकडे़ समय पर दिए जाएं। डाक मतपत्र, भोजन, सीसीटीवी कैमरे, ईटीपीबीएस, पब्लिक एडे्रस सिस्टम, पार्किंग, मीडिया सेंटर, प्रवेश-निकास, टेंट, बैरिकेटिंग, बिजली, पानी संबंधी सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र में कानून व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। यादव ने निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड मय स्टाफ के मौजूद रहे। बिना वैध पास के किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं करने दिया जाए। उन्होंने बताया कि चुनाव परिणामों की जानकारी देने के लिए शहर के तीन प्रमुख स्थानों पर डिस्पले स्क्रीन लगाए जाएंगे, इनमें गांधी चौक पार्क, रोडवेज बस स्टेण्ड व मंडावा मोड शामिल हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीणा ने बताया कि अभ्यर्थियों व उनके गणना अभिकर्ताओं का प्रवेश व निकासी कॉलेज के गेट नम्बर 3 से होगी तथा मतगणना में लगे कार्मिकों का प्रवेश गेट नम्बर 2 से होगा। अभ्यर्थी व उनके अभिकर्ता तथा मतगणना कार्य में नियुक्त कार्मिक मतगणना स्थल सेठ मोतीलाल कॉलेज के अंदर मोबाईल आदि नहीं ले जा सकेंगे, साथ ही बीड़ी, सिगरेट आदि तम्बाकूयुक्त पदार्थ और लाईटर, माचिस जैसे ज्वलनशील पदार्थ भी अंदर नहीं ले जा सकेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी.बुनकर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल ने मतगणना स्थल पर की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल परिसर में की गईं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित थे।