शिक्षा नगरी सीकर के पिपराली चौराहा के पास बाबा लाईब्रेरी का संत स्वामी सेवादास महाराज, खटीकान बगीची, बलवन्त सिंह चिराणा निदेशक विद्या भारती, राजेन्द्र हुड्डा, निदेशक इम्पलस कोचिंग संस्थान, एवं लक्ष्मीनारायण बड़ीवाल, जिला शिक्षा अधिकारी ( माध्यमिक) झुंझूनूं के सान्धि्य में उद्घाटन कर शुभारम्भ किया गया। बाबा लाईब्रेरी के निदेशक सुवालाल, सेवानिवृत आईएएस ने बताया कि शिक्षा नगरी में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई करने के लिए उचित वातावरण एवं सम्पूर्ण सुख सुविधाओं का ध्यान में रखकर बाबा लाईब्रेरी का शुभारंभ किया गया है। लाईब्रेरी में पढ़ने वाले बालिकाओं के लिए 30 प्रतिशत की रियायत भी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस लाईब्रेरी के खुल जाने पर पिपराली रोड़ पर संचालित कोचिंग शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओें, प्रतियोेगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को भी समुचित सीधा लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर कैप्टन मनोज यादव संचालक श्याम डिफेन्स एकेडमी , करण सिंह मल्होत्रा निदेशक हिन्दूस्थान डिफेन्स एकेडमी एवं राधेश्याम मौर्य पूर्व कोषाधिकारी सहित उपस्थित थे।