गत 20 वर्ष से मरीजों की नि:शुल्क सेवा करने वाले बीस से अधिक सेवा भावी कार्यकर्ताओं का रोटरी सेवा सम्मान देकर अभिनन्दन किया गया। यह अवसर था रोटरी क्लब की आधिकारिक यात्रा पर आये रोटरी प्रांतपाल रो. नीरज सोगानी की मौजूदगी में आयोजित समारोह का। रोटरी क्लब गत बीस वर्षों से सांवली स्थित श्री कल्याण आरोग्य सदन में नि:शुल्क सर्जिकल कैम्प आयोजित कर रहा है। इस कैम्प में सेवा देने वाली टीम का अभिनन्दन किया गया। सम्मानित होने वालों में डॉ. मोहन परमार, सुशील जोशी, बाबूलाल कुमावत, विमल कुमार शर्मा आदि थे। इस अवसर पर विद्या भारती संस्थान के मुकेश सोनी व राजकुमार किरोड़ीवाल का विशिष्ठ सेवा के लिए अभिनन्दन किया गया। अपने सम्बोधन में रो. नीरज सोगानी ने कहा कि रोटरी में कुछ लोग अपने लिए काम करते हैं, कुछ लोग समाज के लिए काम करते हैं। उन्होंने रोटरी क्लब, सीकर में चलाये जा रहे सर्जिकल कैम्प, कच्ची बस्ती में स्कूल आदि की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन डॉ. जी.एल. राठी ने कहा कि सीकर क्लब सेवा का पर्याय है। सह-प्रांतपाल रो. डॉ. माधव सिंह ने उम्मीद की कि सीकर क्लब जल्दी ही खण्डेला, लक्ष्मणगढ़, दांतारामगढ़ में नये क्लब खोलने की दिषा में कार्य करेगा। वरिष्ठ रोटेरियन डॉ. एस.एल. सोनी ने क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।