चूरू जिले में आज कोहरे और तेज गति का कहर देखने को मिला। जिले की सादुलपुर तहसील के गांव लसेडी और सादुलपुर के बीच एनएच 52 पर एक के बाद हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि 8 लोग घायल हो गये। पहला हादसा लसेडी टोल नाके के पास हुआ जहां सर्वोदय स्कूल की बस एक ट्रोले से टकरा गयी, इसमें ट्रोले के पीछे आ रही एम्बुलैंस और कार भी एक के बाद एक ट्रोले से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में 6 स्कूली बच्चों सहित 8 लोग घायल हो गये। स्कूली बस में तकरीबन 45 बच्चे सवार थे। गनीमत रही की किसी के गम्भीर चोट नहीं आयी और 2 के अलावा सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। दुसरा हादसा पांच किलोमीटर दूर एनएच 52 पर हुआ जहां दो ट्रकों की आमने सामने की भिडन्त में 2 लोगों की मौत हो गयी। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद दोनो ट्रक सडक पर पलट गये। घायलों को निजी वाहनों से साुदलपुर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का इलाज जारी है।