नेछवा उपखण्ड की आवश्यक पुरानी पत्रावलियों की सुनवाई उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ के यहां सुनने की रखी मांग
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] लक्ष्मणगढ़ अभिभाषक संघ के प्रतिनिधि मंडल बुधवार को जिला कलक्टर मिला तथा ज्ञापन देकर नेछवा उपखण्ड की आवश्यक पुरानी पत्रावालियों की सुनवाई उपखण्ड अधिकारी के यहां सुनने की मांग की । ज्ञापन में बताया कि उपखण्ड अधिकारी नेछवा का पद रिक्त चल रहा है। जिसका चार्ज उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ के पास है । ज्ञापन में लिखा कि हाल ही में नेछवा उपखण्ड कार्यालय खुला है तथा पत्रावलियां भी कुछ समय पहले ही स्थानांतरित की गई है ऐसे में पक्षकारों को पैरवी के लिए अपने अधिवक्ताओं को नेछवा लेकर जाना पड़ता है जिससे पक्षकारों के समय व अर्थ का नुक़सान होता है । ऐसे में सुनवाई लक्षमनगढ उपखण्ड अधिकारी के यहां होने पर न्याय सुलभ होगा। ज्ञापन में नेछवा उपखण्ड की आवश्यक पुरानी पत्रावलियों की सुनवाई उपखण्ड अधिकारी लक्षमनगढ के यहां सुनने की मांग की गई । इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में अभिभाषक संघ सीकर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट जगदीश प्रसाद गिठाला , अभिभाषक संघ लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट प्यारेलाल मीना, कोषाध्यक्ष एडवोकेट कृष्ण कुमार व्यास, एडवोकेट बलवीर सिंह, एडवोकेट महिपाल सिंह, एडवोकेट रामनिवास ढुकिया, एडवोकेट सत्यनारायण सैनी, एडवोकेट बाबूलाल ढाका, एडवोकेट सत्यवीर भास्कर आदि शामिल थे।