झुंझुनू के आबूसर ग्रामीण हॉट में जिला उद्योग केंद्र की ओर से हस्तशिल्प पर्यटन मेले का शुभारम्भ हुआ। झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत ने पर्यटन मेले का उद्घाटन किया। इस पर्यटन मेले में देश के कोने-कोने के हस्तशिल्प कला के उत्पादों की दुकानें सजाई गई है वहीं मेले में प्रतिदिन खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी और रोजाना शाम मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन के अवसर पर स्कूली छात्राओं ने राजस्थानी वेशभूषाओं से सजकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। उद्घाटन के बाद सांसद संतोष अहलावत व नगर परिषद सभापति सुदेश अहलावत ने मेले में सजी दुकानों का अवलोकन किया और दुकानदारों से हस्तशिल्प कला के बारे में जानकारियां भी ली। वहीं सांसद ने कहा कि ऐसे मेले के आयोजन से राजस्थान की संस्कृति जिंदा रहती है और ऐसे मेलों में देश के कोने कोने की जो हस्तशिल्प कला है जो हम अलग-अलग राज्यों में जाकर नहीं ले सकते वह यहां पर एक ही छत के नीचे आपको उपलब्ध होगी। वहीं सांसद संतोष अहलावत ने लोगों से और किसानों से अपील भी की कि ऐसे मेलों में आकर फायदा उठाएं और जो प्रदर्शनी आयोजित की गई है जिसमें हस्तशिल्प से लेकर इसरो तक की प्रदर्शनी लगाई गई है और किसानों के उपयोग में आने वाली सभी प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया गया है। वही छोटे लघु उद्योग जो खत्म होने की कगार पर हैं ऐसे लघु उद्योगों को भी ऐसे ऐसे मेला में आकर जिंदा रखने का काम हम लोग कर सकते हैं वहीं मेले में आए हुए कलाकार छात्रा ने बताया कि पर्यटन मेले में आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और वह मेले का खूब आनंद ले रहे हैं।