झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

राजस्थान से शैक्षणिक नवाचार जाएंगे असम

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान असम एवं पिरामल फाउंडेशन फॉर एजुकेशन लीडरशिप के तत्वाधान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर आयोजित पांच दिवसीय आवासीय कार्यशाला के अंतर्गत 60 शिक्षको के बैच की कार्यशाला पिरामल स्कूल ऑफ़ लीडरशिप बगड़ में चल रही हैं | जिसके अंतर्गत 31 जनवरी को बैच के सभी शिक्षको को 6 समूहों में विभाजित कर झुंझुनू जिले के 5 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमश, डिगाल, रामपुरा, इस्लामपुर, चारावास, सारी व् उच्च प्राथमिक विद्यालय न्यू मंडाना में शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया | असम से आये शिक्षको ने इन विद्यालयों में चल रही प्रभावी शैक्षणिक व् सह शैक्षणिक प्रक्रियायों, नवाचारो जैसे बाला, विडियो आधारित फीडबैक, बच्चो के द्वारा कक्षा लेना , प्रत्येक बच्चे का पोर्ट फोलियो बनाना, बाल संसद का गठन, किंडर गार्डन, बच्चों के शैक्षणिक स्तर आधारित पुस्तकालयों, विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के क्रम में राजस्थान सरकार द्वारा चलायी जा रही सामुदायिक सहभागिता योजना आदि के बारे में विस्तृत से जानकारी ली। ताकि वे इन प्रक्रियाओं को अपने विद्यालय व् राज्य में लागू कर सके | असम के शिक्षक इन विद्यालयों की टीम की लगन व उत्साह से बहुत प्रभावित हुए |

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button