श्रीमाधोपुर [महेंद्र खडोलिया ] कस्बे के चौपड़ बाजार से 11 जनवरी की रात के समय कपड़ा व्यापारी नंदकिशोर खुटेटा से डेढ लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर एवं फायरिंग करने की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही बाल अपचारियों को निरूद्ध किया है। थानाप्रभारी भगवानसहाय मीणा ने बताया कि आरोपी विकास मीणा पुत्र मातादीन निवासी सुनारी थाना खेतड़ी तथा विजय मीणा उर्फ भान्या पुत्र झण्डुराम निवासी ढाणी बामकला तन माधोगढ थाना खेतड़ी जिला झूंझुनू गिरफ्तार किया है। एक बाल अपचारी से पुलिस ने 8650 रूपये भी बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वारदात में आधा दर्जन लोग शामिल थे तथा वारदात को अंजाम देने से पहले व्यापारी की रैकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया। सीआई भगवान सहाय के अनुसार लूट की वारदात के बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी और मौके से सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए भी पुलिस ने टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने बताया कि शिनाख्ती परेड के बाद आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर लूट के काम में ली गई बाइक, व्यापारी से लूटे गए रुपए तथा हथियार को बरामदगी की जाएगी।
-आरोपियों पर विभिन्न थानों में दर्ज है लूट व चोरी की वारदाते:
थानाप्रभारी भगवानसहाय मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास मीणा व विजय मीणा शातिर बदमाश है तथा लूट व चोरी की वारदातों में इनका पहले भी चालान हो चुका है। विकास के खिलाफ खेतड़ी व नीमकाथाना तथा विजय के खिलाफ सीकर उद्योगनगर, पाटन, नीमकाथाना में लूट, चोरी आदि के मामले दर्ज है। विकास 9वीं कक्षा पास है तथा विजय बीए प्रथम इयर तक पढे है। अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है