14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के मामले में देश में विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है इसी कड़ी में आज झुंझुनू जिला मुख्यालय पर एनएसयूआई संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील भी की कि मोदी जी विकास रोक दो पाकिस्तान को ठोक दो। संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं में भरी जोश के साथ साथ बड़ा रोष भी देखा गया और इस आतंकवादी हमले के विरोध में शीघ्र ही बड़ी कार्रवाई करने की बात इन युवाओं के मन में देखी गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की साथ ही शहीद परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मुरारका कॉलेज विकास जनेवा ने बताया कि आज पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीदों की शहादत को नमन करने के लिए संगठन की तरफ से एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई एवं शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई तथा भारत सरकार से आग्रह भी किया गया कि अबकी बार कड़ा प्रहार करके पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए।