झुंझुनूताजा खबर

बेटियां समाज व देश की है शान – ढूकिया

मण्डावा, जिला परिषद सदस्य इजी0 प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि बेटियां, माँ लक्ष्मी की विभिन्न स्वरूप है। बेटियां समाज व देश की शान है। बेटियां न होती तो न समाज होता और न ही देश व दुनिया। वे आज रविवार को मीठवास गावं में आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बेटिया देश व समाज की आन, बान व शान है। बेटियां समाज व देश का आइना है। तमाम बेटियों ने अपने कार्यों से पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। इसलिए बेटा-बेटी के बीच किसी प्रकार का भेदभाव किसी को नहीं करना चाहिए। बेटियां संस्कार को संवारने में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कार्यक्रम में हनुमानपुरा सरपंच कमलेश दूलड़, शिक्षाविद् दयानन्द ढूकिया, जिला कांग्रेस सचिव राजपाल सिंह दूलड़, मोहन सिंह सिगड़ आदि मंचासीन अतिथि थे। उल्लेखनीय है कि नेहा सिंह व मोहन सिंह पूनिया पुत्री प्राप्ति के उपलक्ष में कुंआ पूजन व दशोठण का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी टोरसिंह पूनिया, महिला सशक्तिकरण महासंघ की चीफ सुमन तेतरा व सुभिता देवी ने आगन्तुक मेहमानों का स्वागत किया। इस अवसर पर अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button